छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Delhi Flight :बिलासपुर टू दिल्ली नई हवाई सेवा शुरु,सीएम भूपेश ने दी बधाई,जानिए शेड्यूल ? - हवाई सेवा

Bilaspur Delhi Flight : बिलासपुर वासियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है.एलायंस एयरलाइन ने बिलासपुर से दिल्ली नियमित नॉन स्टॉप हवाई सेवा शुरु की है.जो दिल्ली से बिलासपुर होते हुए प्रयागराज और फिर प्रयागराज-बिलासपुर-दिल्ली रूट पर उड़ान भरेगी.सीएम भूपेश बघेल ने इस सौगात के बाद छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी है. Alliance Air in chhattisgarh

Bilaspur Delhi Flight
बिलासपुर टू दिल्ली नई हवाई सेवा शुरु

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 2:26 PM IST

रायपुर : बिलासपुर वासियों के लिए चुनाव से पहले ही बड़ी खुशखबरी आई है. बिलासपुर से दिल्ली तक डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरु की गई है.जिसके बाद बिलासपुर वासियों के चेहरे पर मुस्कान है.आपको बता दें कि, 31 अक्टूबर से बिलासपुर से दिल्ली हवाई सेवा शुरू हुई. इसके लिए कुछ दिन पहले ही एलायंस एयर ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर टायल रन भी लिया था. जो सफल था. ट्रायल रन में लोगों के रिस्पॉन्स को देखते हुए 31 अक्टूबर से एयरलाइंस ने नियमित सेवा शुरु कर दी है.

बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल :बिलासपुर से दिल्‍ली जाने वाली फ्लाइट दोपहर 3:15 मिनट पर उड़ान भरेगी.जो शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली लैंड करेगी.इसके बाद दिल्ली से बिलासपुर के लिए ये विमान सुबह 9 बजे उड़ान भरेगा.जो सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगा. फिर यही फ्लाइट दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी. जो एक घंटे यानी 1 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.इसके बाद दोपहर 1.30 मिनट पर फ्लाइट प्रयागराज से उड़ान भरकर वापस बिलासपुर 3 बजे तक आएगी. जहां से ये दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.

सीएम भूपेश ने किया ट्वीट :बिलासपुर में हवाई सेवा शुरु होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके बधाई दी है. बधाई बिलासपुर! देश की राजधानी दिल्ली से बिलासपुर हवाई मार्ग से जुड़ गया है. बिलासपुर अंचल की वर्षों पुरानी माँग आज पूरी हुई है.हमारे निरंतर प्रयासों से आज सीधे (NON-STOP) दिल्ली से बिलासपुर की नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ हुई है.

हवाई सेवा मिलने से सहूलियत :विमान सेवा शुरू होने से बिलासपुर के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू होने पर बिलासपुर समेत सरगुजा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर और चिरमिरी के लोगों को फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए रायपुर नहीं आना होगा. ठीक उसी तरह दिल्ली से सरगुजा और बिलासपुर संभाग आने वाले लोगों के लिए आने जाने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details