रायपुर : बिलासपुर वासियों के लिए चुनाव से पहले ही बड़ी खुशखबरी आई है. बिलासपुर से दिल्ली तक डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरु की गई है.जिसके बाद बिलासपुर वासियों के चेहरे पर मुस्कान है.आपको बता दें कि, 31 अक्टूबर से बिलासपुर से दिल्ली हवाई सेवा शुरू हुई. इसके लिए कुछ दिन पहले ही एलायंस एयर ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर टायल रन भी लिया था. जो सफल था. ट्रायल रन में लोगों के रिस्पॉन्स को देखते हुए 31 अक्टूबर से एयरलाइंस ने नियमित सेवा शुरु कर दी है.
बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल :बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट दोपहर 3:15 मिनट पर उड़ान भरेगी.जो शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली लैंड करेगी.इसके बाद दिल्ली से बिलासपुर के लिए ये विमान सुबह 9 बजे उड़ान भरेगा.जो सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगा. फिर यही फ्लाइट दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी. जो एक घंटे यानी 1 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.इसके बाद दोपहर 1.30 मिनट पर फ्लाइट प्रयागराज से उड़ान भरकर वापस बिलासपुर 3 बजे तक आएगी. जहां से ये दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.