बिलासपुर:बिलासपुर से चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां डीजल चोरी करने वाले गैंग को कुछ ट्रक ड्राइवरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. ये चोर ट्रक से डीजल की चोरी करते थे. इन चोरों के पास लग्जरी कार भी था, जिसमें ट्रक ड्राइवरों ने तोड़फोड़ किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करने की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. इस बीच एक दिन ट्रक ड्राइवर सद्दाम खान अन्य ट्रक ड्राइवरों के साथ खाना खाने के लिए सकरी के संम्बलपुरी के पास यादव ढाबा पर आया. तभी कुछ लोग शोर मचाने लगे. जब लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि डीजल चोर गिरोह के कुछ लोग बाकायदा हथियार लेकर ट्रकों से डीजल की चोरी कर रहे थे. ये चोर बड़े-बड़े केन लेकर ट्रकों से डीजल निकाल रहे थे. ये देख सभी ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी.