Bilaspur Crime Graph Increased: चुनाव से पहले बिलासपुर में ये क्या हो रहा ! - बिलासपुर क्राइम न्यूज
Bilaspur Crime Graph Increased: चुनाव से पहले बिलासपुर में आम जनता काफी डरी हुई है. पुलिस कार्रवाई का दावा तो कर रही है बावजूद इसके लोग दहशत में हैं. .Chhattisgarh elections 2023
बिलासपुर: शहर में चुनाव से पहले आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. इन दिनों कई आपराधिक मामलों में वीडियो भी वायरल हुआ है. मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई तो कर रही है. हालांकि कई अपराधी ऐसे भी हैं, जो कि अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एक तरफ पुलिस गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार कर रही है. तो वहीं, दूसरी ओर गुंडो के आतंक से बिलासपुर थर्रा रहा है.ऐसे में पुलिस कारवाई और कानून व्यवस्था के बिगड़ने से बिलासपुर की जनता भी डरी हुई है.
बिलासपुर में बढ़ रहा अपराध:बिलासपुर में बेखौफ गुंडे कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं. गुंडे मारपीट का वीडियो वायरल कर दहशत फैला रहे हैं. शहर में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. रोजाना ही गुंडों का आतंक, मारपीट देखने को मिल रहा है. ऐसी घटनाओं से आम जनता खासा नाराज है. दुकानों और घरों में घुसकर तोड़फोड़ तो आम बात है.
अपराधियों के हौसले बुलंद:अक्सर देखा जाता है कि घंटों बदमाश सड़क पर आतंक मचाते हैं. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती. गुंडों के हो रहे वायरल वीडियो से शहर थर्राने लगा है. पुलिस अपनी सुस्त चाल से काम कर रही है. अगर ऐसे मामलों में पुलिस एक्टिव रहे तो कई मामले सुलझा लिए जाएंगे. हालांकि पुलिस की धीमी चाल के कारण अपराधियों के भी होसले बुलंद हो रहे हैं.ताजा घटना की अगर जिक्र की जाए तो एक दिन पहले विश्वकर्मा विसर्जन में गए युवक को कुछ युवकों ने प्लान के तहत मार डाला. मामले में पुलिस ने सफाई दी है कि कार्रवाई की जा रही है.
चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हो, कोई विवाद ना हो इसके लिए पुलिस ने 13 हजार बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. इसके अलावा आतंक फैलाने वाले 3 हजार लोगों पर 107,116 की कारवाई की गई है. गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होता है, तो उस पर कार्रवाई की जाती है. पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार गुंडों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है. -राजेंद्र जायसवाल एडिशनल एसपी
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: जिले के एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 3 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है. लगातार लोगों की मदद की जा रही है. बता दें कि पुलिस दावा कर रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने गुंडे, बदमाशों की लिस्ट तैयार कर ली है. पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. बावजूद इसके अपराधियों के होसले बुलंद हो रहे हैं. हर दिन मारपीट, लूट, हत्या के मामले सामने आते रहते हैं.