बिलासपुर: मंगलवार को जिला कलेक्टर सारांश मित्तर (Saransh Mittar ) अचानक तहसील कार्यालय पहुंच गए और फाइलें खंगालने लगे. कलेक्टर ने तहसील में सालों से लंबित प्रकरणों का निपटारा ना होने और काम में लापरवाही बरतने को लेकर SDM को जमकर लताड़ भी लगाई. प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं मिलने ने पर नाराजगी भी जाहिर की.
अचानक तहसील ऑफिस पहुंचे कलेक्टर
तहसील कार्यालय में पिछले कई सालों से कामकाज सही तरीके से नहीं चलने की जानकारी कलेक्टर को मिल रही थी. इसी का जायजा लेने डाॅ. सारांश मित्तर अचानक नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय (Tehsil Office of bilaspur) पहुंच गए. कलेक्टर के तहसील पहुंचने की जानकारी होने पर SDM देवेंद्र पटेल, प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू, शेषनारायण जायसवाल और प्रकृति ध्रुव वहां मौजदू रहे. निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने सबसे पहले सालों से लंबित प्रकरणों के निपटारे में देरी होने के कारणों को जानना चाहा. लेकिन SDM पटेल और प्रभारी तहसीलदार साहू संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिससे कलेक्टर नाराज हो गए.