छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर कलेक्टर ने शहर में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - बिलासपुर कलेक्टर

बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर (Bilaspur Collector Dr. Saaransh Mittar) ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माणकार्याें का जायजा लिया. कलेक्टर ने अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण योजना, न्यूनतम दर पर जांच की सुविधा के लिए बनाए जा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर और तिफरा फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

Bilaspur Collector inspected various development works
बिलासपुर कलेक्टर ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 1, 2021, 10:00 PM IST

बिलासपुर:शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्याें का कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने मंगलवार को जायजा लिया. कलेक्टर सबसे पहले बिलासपुर स्मार्ट सिटी (Bilaspur Smart City) योजना के तहत हो रहे विकासकार्यों को देखा. उन्होंने 93 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण प्रोग्रेस रिपोर्ट को देखा. योजना के तहत नदी के दोनों किनारों पर इंदिरा सेतू से शनिचरी रपटा तक 1.80 किलोमीटर की फोरलेन आधुनिक सड़क बनाई जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में नदी से सिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है. अभी तक लगभग दो हजार क्यूबिक मीटर सिल्ट निकाला जा चुका है. कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में सड़क की चौड़ाई कम न हो. उन्होंने एलाइनमेंट ठीक से करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने किसी भी हाल में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए.

बिलासपुर कलेक्टर ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

तिफरा फ्लाई ओवर का देखा वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट

कलेक्टर ने तिफरा फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. धीमी निर्माण गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रिटेनिंग वाॅल में एक लेयर सहित काॅम्पेक्शन का कार्य शेष है. कलेक्टर ने काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, एसडीएम देवेन्द्र पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

तुंहर सरकार, तुंहर द्वार: छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां घर बैठे मिलेंगी ये 22 सेवाएं

डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने न्यूनतम दर पर नागरिकों को जांच की सुविधा उपलब्ध करानेे के लिए बनाए जा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थल निरीक्षण किया. यह डायग्नोस्टिक सेंटर पं. श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट सड़क में बनाया जा रहा है. इसका संचालन नगर निगम द्वारा नियुक्त एजेंसी द्वारा किया जाएगा. तीन माह में शहर के नागरिकों को यहां जांच की सुविधा मिलेगी. इस सेंटर में सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरआई जैसी जांच कम दरों पर हो सकेगी. कलेक्टर ने सेंटर के लिए प्रस्तावित भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details