छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर एयरपोर्ट सड़क चौड़ीकरण से व्यापारियों में दहशत - बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान शीघ्र होगी शुरू

बिलासपुर एयरपोर्ट को हरी झंडी मिलने के बाद काम में तेजी आई है. व्यापारियों को कब्जा हटाने के लिए रविवार तक का समय दिया गया है.

Bilaspur Airport Road Widening
बिलासपुर एयरपोर्ट सड़क का चौड़ीकरण

By

Published : Feb 6, 2021, 11:19 PM IST

बिलासपुरः बिलासा एयरपोर्ट को हरी झंडी मिलने के बाद एयरपोर्ट के आसपास रास्ते के लिए निर्माण कार्य शुरू होना है. इसके लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. अवैध कब्जा हटान की कार्रवाई भी तेज हो गई है. इस संदर्भ में व्यापारियों को कब्जा हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन व्यापारियों ने कब्जा नहीं हटाया था.

बिलासपुर एयरपोर्ट सड़क का चौड़ीकरण

व्यापारियों को रविवार तक मिला समय

व्यापारियों को कब्जा हटाने के लिए रविवार तक का समय दिया गया है. सोमवार से चिन्हित स्थान से कब्जा हटाने का काम स्थानीय निकाय करेगा. नगर पंचायत के सीएमओ ने इसके लिए मुनादी भी करवा दी है. जिसके तहत दुकानदारों को फिर से चेताया गया है. व्यापारियों को सड़क के दोनों छोर से 40 फीट दूर लगे निशान तक अपना कब्जा हटाने को कहा गया है. सीएमओ के मुताबक कब्जा नहीं हटाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी मुनादी में दी जा रही है. जिसको लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़े-EXCLUSIVE : खुले में फेंके जा रहे एयरपोर्ट में इस्तेमाल किए गए पीपीई किट

जल्द शुरू होगी उड़ान शुरू

बिलासपुर के चकरभाटा स्थित बिलासा एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान शुरू होने वाली है. एयरपोर्ट के लिए 3c लाइसेंस भी जारी हो चुका है. उड़ान की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए मार्ग के चौड़ीकरण और विस्तार के लिए प्रशासन सजग है. बोदरी निकाय के अधिकारी ए एक्का ने बताया कि कुछ कारोबारियों ने अब तक सड़क से कब्जा नहीं हटाया है. उन्होंने कहा है कि कब्जा व्यापारी खुद हटा लें या फिर मौके पर प्रशासन सख्ती बरतेगी. चकरभाटा के कारोबारी सड़क के चौड़ीकरण और संभावित तोड़फोड़ से सहमे सहमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details