बिलासपुर: शहर में बढ़ रही लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को सिविल लाइन पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी की चार मोटर साइकल के साथ चोर और 3 खरीददार को गिरफ्तार किया है.
न्यायधानी में बढ़ा अपराधों का ग्राफ
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस के लगातार मुस्तैदी के बावजूद भी चोरी की घटनाएं आए दिन शहर में देखने को मिलती है.पिछले कुछ दिनों में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना हद से ज्यादा बढ़ गई है.जिसके बाद पुलिस अब मोटरसाइकिल चोरों को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें-बिलासपुर: 5 बाइक चोर गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद
चार बाइक के साथ चोर और 3 खरीददार गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए मोटरसाइकिल जैसे प्रकरणों पर अंकुश लगाते हुए चार मोटरसाइकिल के साथ चोरी करने वाले आरोपी राजेश दिवाकर निवासी तालापारा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की मोटर साइकल खरीदने वाले तीन खरीदार को भी पकड़ा है.
एसपी ने दिए थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश
चोरी गए वाहनों की पतासाजी को लेकर पुलिस सजग तो दिखती है, उसके उसके बावजूद शहर में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है.ऐसे ही तमाम मामलो को लेकर जिला एसपी ने शहर के तमाम थानेदारों की बैठक कर दिशा निर्देश देते हुए चोरी जैसे मामलों में अंकुश लगाने कहा है.