बिलासपुर:बीते 14 दिसंबर को सकरी क्षेत्र के पेड्रीडीह बाईपास चौक के पास 4 बजे हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. (Big disclosure in Sanju Tripathi murder) जिसमें परिवारिक मामले के कारण हत्याकांड की बात सामने निकलकर सामने आई थी. (bilaspur shoot out case) बहरहाल गोलीकांड की घटना से जुड़े शूटर्श अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. (bilaspur news update)
प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में हुई थी डील: बिलासपुर के सकरी में संजू त्रिपाठी मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं.