बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मल्हार गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनसे अंतागढ़ टेपकांड मामले में हाईकोर्ट द्वारा तीन आरोपियों को अग्रिम जमानत देने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, 'ये न्यायिक प्रक्रिया है इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना'.
अंतागढ़ टेपकांड में आरोपियों को अग्रिम जमानत मिलने पर बोले सीएम बघेल, 'न्यायिक प्रक्रिया में मुझे कुछ नहीं कहना'
अंतागढ़ टेपकांड मामले में हाईकोर्ट द्वारा तीन आरोपियों को अग्रिम जमानत देने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, 'ये न्यायिक प्रक्रिया है इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना.
बोले सीएम बघेल
दरअसल, अंतागढ़ टेपकांड में हाईकोर्ट से तीन आरोपियों को बड़ी राहत मिली है. उच्च न्यायालय ने डॉक्टर पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को अग्रिम जमानत दे दी है. इस मामले में कांग्रेस की ही पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.