बिलासपुर: भूपेश बघेल ने गुरुवार को तीन ग्राम पंचायत और नगर पंचायत को मिलाकर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है, जिसमें पेंड्रा, गौरेला और मरवाही शामिल है. अब छत्तीसगढ़ में 27 की जगह 28 जिले होंगे.
पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर होगा एक अलग जिला, सीएम ने किया ऐलान - गौरेला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 15 अगस्त के दिन छत्तीसगढ़ मे एक जिला बनाने की घोषणा की है. अब छत्तीसगढ़ में 27 जिले की जगह 28 जिले होंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 15 अगस्त के दिन बिलासपुर जिले से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित पेंड्रा गौरेला और मरवाही को मिलाकर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है.
बता दें कि पेंड्रा, गौरेला और मरवाही की सीमा मध्यप्रदेश की सीमा से लगती है. यहां पर पेंड्रा गौरेला दोनों नगर पंचायत है, तो मरवाही ग्राम पंचायत है. वही पेंड्रा में 93 गौरेला 87 और मरवाही में 86 गांव हैं. हालांकि यहां पर साल 2000 में राज्य गठन के बाद से ही अतिरिक्त कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी परियोजना प्रशासक समेत लगभग सभी कार्यालय है और जिले की मांग यहां की बहुप्रतिक्षित मांग रही.