छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक केके ध्रुव ने किया पेंड्रा-बसंतपुर रोड का भूमिपूजन

पेंड्रा से बसंतपुर होते हुए बिलासपुर को जोड़ने वाली सड़क की टेंडर प्रक्रिया के बाद भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Pendra Basantpur Road
पेंड्रा-बसंतपुर रोड का भूमिपूजन

By

Published : Jan 19, 2021, 8:20 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा से बसंतपुर होते हुए बिलासपुर को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. मुख्यमंत्री ने नई सड़क बनाने की घोषणा की थी. मंगलवार को मरवाही विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव और जिले के जनप्रतिनिधियों ने नई सड़क का भूमिपूजन किया है.

बसंतपुर से बस्तिबगरा तक लगभग 30 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी है. 17 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क की टेंडर प्रक्रिया के बाद भूमिपूजन किया गया. विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि आज मेरा मरवाही और जीपीएम जिला उन्नति और विकास की राह पर चल पड़ा है. हमारा जिला बहुत जल्दी विकसित जिलों में से एक होगा.

पढ़ें-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट

वादे को जल्द से जल्द से पूरा करने की कोशिश

विधायक ने कहा कि वे जीपीएम को विकसित जिले के रूप में देखना चाहते हैं. इसलिए सारे किए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश है. कार्यक्रम में विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव के अलावा जिले के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details