गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा से बसंतपुर होते हुए बिलासपुर को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. मुख्यमंत्री ने नई सड़क बनाने की घोषणा की थी. मंगलवार को मरवाही विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव और जिले के जनप्रतिनिधियों ने नई सड़क का भूमिपूजन किया है.
बसंतपुर से बस्तिबगरा तक लगभग 30 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी है. 17 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क की टेंडर प्रक्रिया के बाद भूमिपूजन किया गया. विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि आज मेरा मरवाही और जीपीएम जिला उन्नति और विकास की राह पर चल पड़ा है. हमारा जिला बहुत जल्दी विकसित जिलों में से एक होगा.