बिलासपुर: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' 5 जून को छत्तीसगढ़ में रिलीज होने वाली है. सलमान खान की फिल्म भारत को मल्टीप्लेक्स में चलने नहीं दिया जायेगा. छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्रीज इसका विरोध प्रदर्शन करेगा.
जून को सलमान की फिल्म 'भारत' का होगा विरोध दरअसल, छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्रीज प्रदेश के मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म को अनिवार्य प्रदर्शित करने की मांग कर रहा है. तय रणनीति के अनुसार प्रदेशभर में 5 जून को मल्टीप्लेक्स के सामने विरोध किया जाएगा. मल्टीप्लेक्स में पहुंचने वाले दर्शकों को गुलाब देकर फ़िल्म नहीं देखने की अपील की जाएगी.
मूवी की रेटिंग और कमाई में पड़ेगा फर्क
5 जून को सलमान खान की स्टारर फ़िल्म भारत की रिलीज होने जा रही है, जो ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है. इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकीश्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर शामिल है, जिसे अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनाया गया है, लेकिन विरोध के बाद भारत मूवी की रेटिंग और कमाई में फर्क पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने मल्टीप्लेक्स संचालकों पर छत्तीसगढ़ सिनेमा की उपेक्षा का आरोप लगाया है और विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों ने 15 सालों के संघर्ष के बाद उपेक्षा की बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय भाषा की फ़िल्म को 112 मल्टीप्लेक्स में लगाना बाध्य किया है, लेकिन प्रदेश में ऐसे नियम नहीं होने से छत्तीसगढ़ी सिनेमा की उपेक्षा हो रही है.