बिलासपुर: कोटा की भरारी पावर ग्रिड को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए जरूरतमंदों को सामान बंटवाया. कंपनी ने रतनपुर क्षेत्र में महामारी प्रभावितों और जरूरतमंद लोगों के लिए कच्ची खाद्य सामग्री, मेडिकल संसाधन, हैंडवॉश, मास्क और साबुन का वितरण कराया. कंपनी ने कोटा अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति लेकर नायब तहसीलदार पेखन टोंडरे की मौजूदगी में नेक काम किए.
बिलासपुर: भरारी पावर ग्रिड ने गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री, SDM भी रहे मौजूद
भरारी पावर ग्रिड ने कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए गरीबों को कोरोना से बचाव के लिए कई सामग्रियां दी. साथ ही लोगों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की है.
भरारी पावर ग्रिड ने गरीबों को दी खाद्य सामग्री
बता दें कि रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरीबों में राहत सामग्री बांटी जाएगी, जिसमें 1800 किलोग्राम चावल, 350 किलोग्राम अरहर दाल, 30 किलोग्राम अचार, 3 हजार नग हैंडमेड मास्क, 900 नग साबुन, 35 नग हैंड वास ( 200 ml प्रतिनग) दिया है. वहीं नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने लोगों को जागरूक करने के लिए नगर के पत्रकारों, नगर वासियों के साथ अन्य लोगों को मास्क बांटा.
Last Updated : Apr 4, 2020, 8:55 PM IST