बिलासपुर:राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक बिलासपुर जिला चिकित्सालय को कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया गया है. सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गई है. अस्पताल में इस समय सभी मापदंडों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित 5 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसे पूरी तरह से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बना दिया गया है.
अस्पताल के प्रथम तल में चार जनरल वार्ड हैं. इसके साथ ही 10 सिंगल रूम हैं, जहां अटैच्ड शौचालय है. वहीं जनरल वार्ड में शौचालयों की पर्याप्त संख्या है. हर एक जनरल वार्ड में दो शौचालय और दो स्नानागार हैं. अस्पताल में 4 वेंटिलेटर के साथ कई अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों की व्यवस्था है. साथ ही नए ICU बेड, मल्टी पैरा मॉनिटर, CCTV, पेशेंट एड्रेसल सिस्टम, डॉनिंग और डॉफिंग जोन, शासन से मिले गाइडलाइन के मुताबिक तैयार किया गया है.
मरीजों के लिए बेहतर सुविधा
यहां 15 मई 2020 से आए 5 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. महिला मरीज सिंगल रूम में हैं और बाकी मरीज जनरल वार्ड नंबर-1 प्रथम तल में हैं. इनके सभी वाइटल्स सामान्य हैं और गाइडलाइन के मुताबिक इनका इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में भर्ती मरीजों को साफ और आरामदायक वार्डों में रखा गया है, जहां उन्हें नियमित रूप से चाय, नाश्ता और खाना दिया जा रहा है. मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है. मरीजों को दैनिक उपयोगी चीजें जैसे ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, चप्पल, पहनने के कपड़े ये सभी अस्पताल प्रबंधन दे रहा है.