बिलासपुर: जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव में महुआ बीनने गए ग्रामीणों का सामना अचानक एक भालू से हो गया. भालू को आते देख लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए भालू को जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
बिलासपुर: महुआ बीनने गए ग्रामीणों का भालू से सामना, बाल-बाल बची जान - ग्रामीण
महुआ बीनने गए ग्रामीणों का सामना अचानक एक भालू से हो गया. भालू को आते देख लोगों में हड़कंप मच गया
कॉन्सेप्ट इमेज
मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव का है, जहां पर गांव के ग्रामीण रोज की तरह आज भी महुआ बिनने के गए हुए थे. ग्रामीण पेड़ के नीचे महुआ बीन रहे थे इसी दौरान अचानक वहां जंगल से एक भालू आ धमका.
भालू को अचानक अपने सामने देख ग्रामीणों के होस उड़ गए. ग्रामीणों ने जैसे- तैसे भालू से अपनी जान बचाई और भालू के हमला करने से पहले ही उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया. घटना के ग्रामीण दहशत में है.
Last Updated : Apr 6, 2019, 5:02 PM IST