छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो साल पहले भालू ने किया था घायल, अब भालू जैसी हरकतें कर रहा है युवक - भालू के हमले से युवक घायल

मरवाही में दो साल पहले एक भालू ने एक युवक को घायल कर दिया था. जिसके बाद युवक को एंटी रेबीज का कोर्स पूरा नहीं दिया गया. अब वो भालू जैसा बर्ताव कर रहा है. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीड़ित युवक

By

Published : Aug 13, 2019, 12:00 AM IST

बिलासपुर:भालू काटने के बाद एंटी रैबीज की पूरी खुराक न मिलने से घायल युवक दो साल बाद भालू जैसी हरकतें कर रहा है. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में मरवाही के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं डॉक्टर उसे बिलासपुर रेफर करने की बात कह रहें हैं.

भालू काटने के बाद एंटी रैबीज की पूरी खुराक न मिलने से भालू जैसी हरकतें कर रहा युवक

घाव सूखा तो बंद कर दिया एंटी रेबीज
मामला मरवाही विकासखंड के सेमरदर्री गांव का है. जहां 2 वर्ष पहले राजेंद्र हरिजन को भालू ने काट लिया था. इसके बाद युवक को इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. यहां युवक का उपचार कुछ दिनों तक चला और जब जख्म सूख गया तो युवक के परिजन इलाज कराने की बजाय उसे घर लेकर आ गए. इसके कारण युवक को एंटी रेबीज की पूरी खुराक नहीं दी जा सकी.

भालू जैसी हरकतें कर रहा है युवक
एंटी रेबीज का कोर्स पूरा न करने की वजह से वायरस धीरे-धीरे उसके शरीर में फैलने लगा और दो साल बाद युवक भालुओं जैसी हरकतें करने लगा है. राजेंद्र की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details