बिलासपुर: बैंकों में हर दिन सैंकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. कई बैंक प्रबंधन समय-समय पर इससे बचने के लिए बैंक शाखा और ATM मशीन को सैनिटाइज कराते हैं. वहीं बैंक आने वाले हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह देते हैं. वहीं बैंक शाखा में भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाती है. बिलासपुर के पंजाब नेशनल बैंक लिंगियाडीह शाखा में आने वाले ग्राहकों का इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान नापा जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के टिप्स बताए जा रहे हैं.
रोजाना बैंक में अलग-अलग जगहों से लोग पहुंचते हैं, जिसमें यह अंदाजा लगाना नामुमकिन है कि कौन व्यक्ति संक्रमित हो सकता है. इसे लेकर बैंक ने अपने समस्त ग्राहक और आम जनता से अपील है. बैंक प्रबंधन ने अपील की है कि स्वयं की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करें. पीएनबी का 'पीएनबी वन', स्टेट बैंक का "युनो" या अन्य किसी बैंक के अधिकृत मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. इनकी मदद से आप न सिर्फ पैसों की जानकारी रखते हैं, बल्कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड को हॉटलिस्ट करने, मोबाइल, बिजली बिल, टीवी और अन्य बिलो का पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इससे आप एक साल के स्टेटमेंट को आसानी से कभी भी देख सकते हैं.