बिलासपुर:देशभर के बैंक में काम करने वाले सैकड़ों कोरोना वॉरियर्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे अब बिलासपुर भी अछूता नहीं रहा है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के एक बैंक में काम करने वाले कार्मचारी की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है, जिनको बैंकर्स क्लब ने सोमवार को मौन होकर श्रद्धांजलि दी. वहीं कोरोना के प्रकोप से डरे हुए बैंकर्स ने जिले में बैंकों की कुछ शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर से निम्नानुसार कार्रवाई करने की मांग की है.
बैंकर्स ने की कलेक्टर से ये मांग
- ऐसी सभी शाखाओं/कार्यालयों जिनमें कोई स्टॉफ या ग्राहक पॉजिटिव पाया जाता है तो बैंक को तुरंत सैनिटाइज कराकर आगामी 48 घंटे की अवधि तक अनिवार्यता बंद रखने की अनुमति दी जाए.
- बैंक के स्टॉफ या ग्राहक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शाखा/कार्यालय में कार्यरत सभी सदस्यों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाए.
- बैंकर्स और उनके परिजनों का प्राथमिकता से कोरोना टेस्ट कराया जाए. साथ ही पॉजिटिव होने पर इलाज की विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए.
- शाखा परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए.
- हाथ धोने, बुखार नापने के लिए थर्मल स्कैनर, सोशल डिस्टेंसिग के पालन और गरीब कमजोर लोगों के लिए मास्क की व्यवस्था की जाए.
- बैंकों में भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए.
- शाखाओं को फिर से संचालित करने के पहले जिला प्रशासन के सामने अधिकारी और अग्रणी बैंक कार्यालय को अवश्य सूचित करें.
कर्मचारी की कोरोना से मौत
बैंकर्स ने बताया कि बिलासपुर के स्टेट बैंक में काम करने वाले संजय लाल की मौत कोरोना की वजह से हो गई है. बैंकर्स का कहना है कि कोरोना की वजह से उन्होंने पहले बैंकर को खो दिया है. बैंकर्स क्लब ने संजय लाल को श्रद्धांजलि देते हुए जिलाधीश, एसडीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लिखित शिकायत कर बैंकर्स के हितों की रक्षा की मांग की है, ताकि बैंकर्स का मनोबल बढ़ाया जा सके.