छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: राम भक्त कवि यादव की याद में पंचमुखी हनुमान मंदिर का हुआ निर्माण, बजरंग दल की पहल - बजरंग दल की पहल

ग्राम बहतराई में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक कवि यादव का अचानक निधन हो गया था. राम भक्त कवि यादव की याद में स्मृति स्वरूप ग्राम के मध्य चौक में पंचमुखी हनुमान का मंदिर निर्माण किया गया.

Bajrang Dal built Hanuman temple in memory of kavi Yadav
राम भक्त कवि यादव की याद में पंचमुखी हनुमान मंदिर का हुआ निर्माण

By

Published : Nov 18, 2020, 3:21 AM IST

बिलासपुर: बहतराई के राम भक्त कवि यादव की याद में स्मृति स्वरूप ग्राम के मध्य चौक में पंचमुखी हनुमान का मंदिर निर्माण किया गया. मंगलवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. आयोजन में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.

पढ़ें:बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के बयान पर JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक का पलटवार

कुछ दिन पहले ग्राम बहतराई में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक कवि यादव का अचानक निधन हो गया था. जिससे संगठन के साथ-साथ समाज के लोग भी अत्यधिक व्यथित हुए थे. ग्राम वासियों ने राम भक्त कवि यादव के समाज हित मे किये कार्यों और धर्म जागृति के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए उनके मरणोपरांत स्मृति स्वरूप ग्राम के मध्य चौक में पंचमुखी हनुमान का मंदिर निर्माण कराया है.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के महानदी में कुदकर अधेड़ ने दी जान, कारण अज्ञात

आयोजन में अतिथि स्वरूप विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय शामिल हुए. साथ ही जिला समिति के समस्त पदाधिकारी और खण्ड-प्रखंड के समस्त पदाधिकारियों समेत आम लोग आयोजन में शामिल हुए. अद्भुत आयोजन को देखते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने ग्राम वासियों और बहतराई खण्ड के समस्त बजरंग दल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कवि यादव के स्मृति स्वरूप इस भव्य मंदिर का निर्माण करने के लिए भी गांव के लोगों की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details