छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही: किसान पर ब्लेड से जानलेवा हमला - बिलासपुर

मरवाही में जमीन विवाद के चलते किसान पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ATTACK
किसान पर ब्लेड से जानलेवा हमला

By

Published : Jan 24, 2021, 7:24 PM IST

बिलासपुर: मरवाही में किसान के उपर ब्लेड से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई है. जमीन विवाद के चलते दो आरोपियों ने किसान पर ब्लेड से गले पर वार किया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां लोहारी गांव में रहने वाले अशोक चौधरी किशन सेठ के बाड़ा में 3 साल से अधिया में खेती किसानी का काम करता था. देर शाम जब अशोक बाड़ा में अकेले था, तभी गांव के ही रहने वाले मंडल कुम्हार और विनोद पनिका वहां पहुंचे. दोनों ने अशोक से बाड़े में खेती न करने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर वो यहां खेती करेगा तो उसे जान से मार देंगे.

पढ़ें- सरगुजा: पिता ने की बेटे को जिंदा जलाने की कोशिश

इसी दौरान विनोद नाम के युवक ने अशोक के दोनों हाथों को पीछे से पकड़ लिया औJ मंडल नाम के दूसरे व्यक्ति ने ब्लेड निकाला और किसान के गले में तीन बार वार किया. ब्लेड के हमले से किसान जमीन पर गिर गया. किसान को मृत समझ दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

किसान की हालत गंभीर

इस दौरान गांव के व्यक्ति की नजर अशोक पर पड़ी. उसने जैसे ही अशोक को खून से लथपथ देखा, तुरंत संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया. जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया है. अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया. आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कर पुलिस ने 307 (34) का अपराध दर्ज किया और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details