गिरोह के सदस्यों के द्वारा अलग-अलग एटीएम में गोपनीय तरीके से हिडेन कैमरा लगा दिया जाता है, फिर स्कीमर की मदद से हूबहू एटीएम तैयार कर लिया जाता है और फिर रकम निकाल ली जाती है.
बिलासपुर: ATM क्लोनिंग के जरिए लाखों उड़ाता था ये गिरोह, कई गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार - क्लोन करके घटना को अंजाम दिया
बिलासपुर: जिले में एटीएम फ्रॉड के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें एटीएम को क्लोन करके घटना को अंजाम दिया जाता है. पुलिस ने ऐसे ही कुछ अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, लेकिन पुलिस क्लोनिंग गिरोह के सरगना तक पहुंचने में अभी भी नाकाम है.
इस तरह बचे
पुलिस इस मामले में पब्लिक अवेयरनेस की बात करती है. पुलिस का कहना है कि एटीएम से नकद निकालने के वक्त पिन टाइप करने से पहले उसे हाथ से ढ़क लेना चाहिए ताकि हिडेन कैमरे की नजर में आपका गोपनीय पासवर्ड ना आये. पासवर्ड एक्सेस न होने की स्थिति में क्लोन किया हुआ एटीएम से फ्रॉड करना आसान नहीं होगा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा, बंगाल के गिरोह के द्वारा एटीएम क्लोनिंग कर रकम पार करने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. रायपुर में एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसने जिले के एटीएम यूजर के साथ फ्रॉड किया है.