छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुलेट शोरूम से सर्विसिंग रिकार्ड चोरी करने वाला पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार - तारबहार थाना क्षेत्र

बिलासपुर के तारबाहार थाना क्षेत्र स्थित रॉयल एनफील्ड शो रूम से वाहनों के सर्विस संबंधित रिकार्ड चोरी हो गया. रिकॉर्ड चोरी करने वाला कोई और नहीं, कंपनी का पूर्व कर्मचारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Arrested for stealing servicing records from Bullet showroom in Bilaspur
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 7:17 PM IST

बिलासपुर: शहर में एक मोटरसाइकिल शो रूम से रिकार्ड चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं शिकायत के बाद चोरी करने वाले युवक को तारबाहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सर्विसिंग रिकार्ड की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल तारबाहार थाना क्षेत्र स्थित रॉयल एनफील्ड शो रूम से वाहनों के सर्विस संबंधित रिकार्ड चोरी हो गया. शोरूम में गणेश नगर निवासी बीपर सिंह सिन्हा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर था. 25 अक्टूबर को संस्थान के संचालक ने उसे काम से निकाल दिया. इसके बाद बीपत 27 अक्टूबर को शोरूम पहुंचा और इस दौरान उसने कम्प्यूटर से सर्विस संबंधित डाटा को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर लिया था.

शोरूम संचालक को जब बात की जानकारी लगी तो, उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. तारबाहार पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे घर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने डाटा चोरी करने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है कि आखिर डाटा चोरी, किन कारणों और क्यों किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details