गौरेला पैंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल ( Marwahi Forest Division ) में पिछले दिनों लाखों रुपयों की लागत से बनाए गए स्टॉप डैम निर्माण (Stop Dam Construction) के कुछ दिन बाद धराशायी हो गया. जिससे आप उसकी गुणवत्ता और निर्माण कार्य में किये गए भ्रष्टाचार का अंदाजा लगा सकते है. ऐसे एक नहीं लगभग आधा दर्जन एनीकट पहली ही बारिश में बह गया. अब जवाबदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बच रहे है तो ग्रामीण वन विभाग के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य के दौरान भारी अनिमितता और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य होने की वजह बतला रहे है.
बारिश में स्टॉप डेम का एक हिस्सा बह गया
दरअसल मरवाही वन मंडल क्षेत्र में लाखों रुपयों की लागत से बनाए गए स्टॉप डेम बारिश में धरासायी हो गए. जिससे निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की पोल खुल गई है बात करें मरवाही वन मंडल के खोडरी वनपरिक्षेत्र में फुलवारी नदी में 20 लाख रुपये की लागत से बना एनीकट पहले ही बारिश की मार नहीं झेल पाया.