छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिखाई ताकत, विभिन्न मांगों को लेकर हुईं एकजुट - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बिलासपुर के नेहरू चौक पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी.

anganwadi-workers-demonstrated-in-bilaspur-with-their-demands
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 19, 2021, 10:52 PM IST

बिलासपुर: अपनी लंबित मांगों को लेकर के शुक्रवार को प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बिलासपुर के नहरू चौक पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट का घेराव किया.

बिलासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिखाई ताकत

नियमित करने की मांग

जिलेभर से पहुंचीं सैकड़ों आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जो नेहरू चौक से पेट्रोल पंप होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां संघ की कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के नाम से ज्ञापन सौंपा

आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में उनको भी शासकीय कर्मचारी घोषितकर अन्य राज्यों की तरह मानदेय देने की है. इसके अलावा प्री नर्सरी शिक्षा और सहायिका को कार्यकर्त्ता के पद 100 फीसदी दिया जाएं. इसके बाद भी अगर छत्तीसगढ़ सरकार हमारी मांगों को अनसुना करती है तो हम प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं राजधानी रायपुर में बेमुद्दत हड़ताल में बैठ जाएंगे.

9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने किया प्रदर्शन

आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने 9 फरवरी से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विभिन्न चरणों में अपनी हड़ताल और धरना प्रदर्शन को जारी रखा है. हड़तालियों ने अपनी मांगों के पूर्ण होने तक धरना प्रदर्शन करने और बेमुद्दत हड़ताल करने की बात भी कही है. आगे आंदोलन को और ज्यादा उग्र करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details