बिलासपुर :अमृत भारत स्टेशन योजना बिलासपुर स्टेशन में 5 सौ 35 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाना है. बिलासपुर स्टेशन का कायाकल्प एयरपोर्ट की तरह किया जाएगा. इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर स्टेशन में स्थानीय संस्कृति को भी महत्व दिया जाएगा. स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.
देश के 508 स्टेशनों का होने वाला है कायाकल्प :देश के 508 स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इसमें बिलासपुर के स्टेशन को भी शामिल किया गया है. यहां पहले से ही उच्च स्तरीय सुविधाएं हैं. लेकिन अब अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने के बाद यहां कई और नई सुविधाएं होंगी. बिलासपुर स्टेशन में अब तक दी गई सुविधाएं काफी अच्छी हैं. यात्रियों के लिए यहां उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई गई है. लेकिन अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत और उच्च स्तरीय सुविधाएं शुरू की जाएंगी.
बिलासपुर स्टेशन में अब तक क्या-क्या सुविधाएं हैं और आने वाले समय में स्टेशन के रिनोवेशन के बाद उसमें और क्या सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. साथ ही स्टेशन को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए किस तरह का प्लान तैयार किया गया है. आइए जानते हैं.
कैसे बदलेगा बिलासपुर रेलवे स्टेशन ? :आने वाले समय में किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह बिलासपुर रेलवे स्टेशन नजर आने वाला है. केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड के माध्यम से पूरे देश भर के रेलवे स्टेशन के उन्नयन को लेकर "अमृत भारत स्टेशन योजना" शुरू की गई है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के सात रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है. जिनमें बिलासपुर स्टेशन भी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि बिलासपुर स्टेशन का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत और भविष्य की सुविधाओं की जो जरूरतों को ध्यान में रखकर यहा निर्माण किया जाएगा.
'' बिलासपुर में आगामी दिनों में उचित सुविधाएं मिलेंगी. स्टेशन के रेनोवेशन में लगभग 435 करोड़ रुपए की परियोजनाएं तैयार किए जा रहे हैं. स्टेशन की सुविधाओं में वर्तमान में हम अगर बात करे तो कई उच्च स्तरीय सुविधाएं है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले 40 से 50 वर्षों के लिए यहां सुविधाएं तैयार की जाएंगी. लगभग 435 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का रिनोवेशन किया जाएगा. जिसमें बिलासपुर स्टेशन में एक विशाल शेड का निर्माण किया जाएगा .जिसे सिटी सेंटर की तर्ज पर तैयार किया जाएगा.'' साकेत रंजन, सीपीआरओ