बिलासपुर: धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की तबीयत बिगड़ गई है. अमित जोगी को इलाज के लिए सिम्स भेजा गया है, जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया. बाद में उनके स्वास्थ्य में सुधार न होता देख अपोलो में रेफर कर दिया गया.
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की हालत अस्थिर, ICU में भर्ती - amit jogi
जनता काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गौरेला उप जिला जेल में तबीयत खराब हो गई है. अधिक इलाज के लिए जूनियर जोगी को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती किया गया था, इसके बाद उन्हें अपोलो में रेफर किया गया.
अमित जोगी.
ताजा जानकारी के अनुसार अमित अपोलो के आईसीयू में भर्ती हैं. उनका MRI, ECG, ECO टेस्ट हुआ है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अमित की मां रेणु जोगी और विधायक धरमजीत उनका हाल-चाल जानने अपोलो पहुंचे. बता दें कि अमित जोगी को देर रात सिम्स से अपोलो रेफर किया गया.
- इससे पहले अमित जोगी को गौरेला स्थित उप जेल से तबीयत बिगड़ने के बाद स्थानीय अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी स्थिति को बिगड़ता देख उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है.
- डॉक्टर के मुताबिक अमित जोगी का ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ है और वो बार-बार बेहोश हो रहे हैं. फिलहाल अमित को ऑक्सीजन के साथ आईसीसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
- अमित के साथ आए बलौदा बाजार के जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा है कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
- बीते 3 सितंबर को अमित जोगी की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था.
- जिसके बाद 4 सितंबर को देर रात उनकी तबियत बिगड़ी लेकिन स्थानीय अस्पताल में चेकअप के बाद उन्हें दोबारा जेल भेज दिया गया था.
Last Updated : Sep 7, 2019, 1:30 PM IST