बिलासपुर: वोटिंग के बाद पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल ने ईवीएम को लेकर अपनी भड़ास निकाली है. उनका कहना है कि 'बीते 15 सालों से ईवीएम से वोटिंग हुई है, लेकिन अब व्यवस्था बदल दी गई है, जो कि गलत है.
ईवीएम से चुनाव ना होना गलत- मतदान के बाद पूर्व मंत्री ने निकाली भड़ास
भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल ने वोटिंग के बाद ईवीएम के बारे में कहा कि वर्तमान सरकार ईवीएम से ही चुन कर आई है. अगर ईवीएम में इन्हें भरोसा नहीं है तो पहले वर्तमान सरकार इस्तीफा दे और फिर बैलेट से चुनाव कराएं.
भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल
अमर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार को ईवीएम के बारे में कुछ बोलना ही नहीं चाहिए. वर्तमान सरकार ईवीएम से ही चुन के आई है. अगर ईवीएम में इन्हें भरोसा नहीं है तो पहले वर्तमान सरकार इस्तीफा दे और फिर बैलेट से चुनाव कराए.
बता दें कि ईवीएम और अप्रत्यक्ष प्रणाली मुद्दे को लेकर इस पूरे चुनाव में विपक्ष सत्ताधारी पर हमलावर रहा है.