बिलासपुर : इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बिलासपुर सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने उनके संक्रमित होने की पुष्टि की है. इलाहाबाद के चीफ जस्टिस अपने निवास ग्रीनपार्क कॉलोनी बिलासपुर में क्वॉरेंटाइन है. जानकारी के अनुसार वे अपने घर आए हुए हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. बिलासपुर में अपने घर में क्वॉरेंटाइन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार वे छुट्टी के लिए अपने घर आए हुए हैं. इसी दौरान उनमें संक्रमण निकला . इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ ही बिलासपुर में लगभग 39 नए मरीज मिले हैं.
नहीं घट रहे मरीज : बिलासपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालात यह है कि कम टेस्ट होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को शहर के बीच कोरोना का विस्फोट हुआ था. लगभग 39 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.