छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी पर नक्सल हमले की सीबीआई जांच हो: अजीत जोगी - पत्रकारों से चर्चा

अजीत जोगी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विधायक भीमा मंडावी की मौत को दुखद बताते हुए कहा कि मामले में सीबीआई जांच अवश्य होनी चाहिए.

अजीत जोगी,सुप्रीमो, जेसीसीजे

By

Published : Apr 13, 2019, 8:11 PM IST

बिलासपुर: अजीत जोगी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विधायक भीमा मंडावी की मौत को दुखद बताते हुए कहा कि मामले में सीबीआई जांच अवश्य होनी चाहिए. BJP भी भीमा मंडावी पर हुए नक्सली हमले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है.

अजीत जोगी,सुप्रीमो, जेसीसीजे

अजीत जोगी ने झीरम नक्सली हमले को याद करते हुए कहा कि, 'इस मामले में न्यायिक जांच, एनआइए और अब एसआइटी की जांच भी हो रही है. लेकिन मेरा मानना है कि यह जांच तबतक चलनी चाहिए जबतक पीड़ित परिजन जांच से संतुष्ट ना हो जाएं.'

वहीं जोगी ने लोकसभा पर भी बयान दिया. देश में आम चुनाव के पहले चरण के 91 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद पूरा देश राजनीतिक गुणा-भाग कर रहा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो अजीत जोगी का कहना है कि न तो UPA को बहुमत मिलेगा और न ही NDA को. अजीत जोगी ने कहा कि बगैर क्षेत्रीय दलों के सहयोग के कोई भी सरकार नहीं बन सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details