बिलासपुर: लंबे वक्त से हो रहे हवाई सेवा का इंतजार अब खत्म होने को है. बिलासपुर की बहुप्रतीक्षित चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का लाभ जल्द लोगों को मिल सकेगा. जानकारी के अनुसार पहली हवाई सेवा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर के संचालन की अनुमति मिल गयी है. भारत सरकार की कंपनी एलायंस एयर को इसे आवंटित कर दिया गया है.
बिलासपुर सांसद अरुण साव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, हवाई सेवा से बिलासपुर का तेजी से आर्थिक विकास होगा. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता को तीव्र परिवहन के साधन उपलब्ध होंगे. साव ने कहा कि राज्य सरकार जैसे-जैसे हवाई अड्डे का विकास करेगी. क्षेत्र के लोगों को और अधिक हवाई सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने देश के पीएम सहित केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्रीका आभार जताया है. साथ ही क्षेत्रवासियों को इसकी बधाई दी है.