बिलासपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) बुधवार को बिलासपुर पहुंचे. वे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आगामी धान की खरीद को लेकर अधिकारियों और कलेक्टर को कई दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने किसानों को सोसाइटी में धान बिक्री के समय होने वाली परेशानियों से बचाने और सुविधा प्रदान करने कई सुझाव दिए
किसानों के साथ खड़ी सरकार
बिलासपुर पहुंचे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है और हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो वह 50-60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करते थे, लेकिन उनकी सरकार आने के बाद से ही कांग्रेस की सरकार ने 92 लाख मीट्रिक टन तक धान की खरीद और किसानों को उनके अधिकार का पूरा पैसा भी दे रही है.