छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ खड़ी है सरकार, 92 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) बुधवार को बिलासपुर पहुंचे. वे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने धान की खरीद को लेकर अधिकारियों और कलेक्टर को कई दिशा निर्देश दिए हैं.

By

Published : Sep 29, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:58 AM IST

agriculture-minister-ravindra-choubey
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

बिलासपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) बुधवार को बिलासपुर पहुंचे. वे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आगामी धान की खरीद को लेकर अधिकारियों और कलेक्टर को कई दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने किसानों को सोसाइटी में धान बिक्री के समय होने वाली परेशानियों से बचाने और सुविधा प्रदान करने कई सुझाव दिए

किसानों के साथ खड़ी सरकार

बिलासपुर पहुंचे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है और हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो वह 50-60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करते थे, लेकिन उनकी सरकार आने के बाद से ही कांग्रेस की सरकार ने 92 लाख मीट्रिक टन तक धान की खरीद और किसानों को उनके अधिकार का पूरा पैसा भी दे रही है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

भाजापा ने कुछ नहीं किया

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने न तो किसी खरीदी केंद्र शेड का निर्माण कराया और ना ही धान को बचाने के लिए कोई उपाय किया. उनकी सरकार आते ही हर खरीदी केंद्र में शेड के निर्माण के साथ ही किसानों के रुकने की व्यवस्था की जा रही.

भाजपा को लिया आड़े हाथो

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, उनकी सरकार में किसान परेशान थे और धान की खरीदी कम होने की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी लेकिन उनकी सरकार किसानों को लाभ पहुंचा रही है. भाजपा शासन काल के 15 साल में किसानों के लाखों मीट्रिक टन धान को मिलाकर सड़ा दिया जाता था और राज्य के खजाने को खाली कर दिया जाता था. इसलिए किसान भाजपा के शासनकाल में परेशान थे. केंद्र भी छत्तीसगढ़ राज्य से धान खरीदी को लेकर आनाकानी कर रही है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details