बिलासपुर: देश की सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती योजना शुरू की है. इस अग्निवीर भर्ती योजना के तहत देश की युवा पीढ़ी 18 से 23 वर्ष तक देश की सेवा कर अपने देश के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करेगी. इस योजना की शुरुआत में भले ही विरोध किया गया था, लेकिन युवाओं की सेना में भर्ती होने की दिलचस्पी और भीड़ देखी जा रही है. यह साबित करता है कि युवा इस योजना के जरिये देश सेवा करने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसीलिए लगातार अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने युवाओं में उत्साह बढ़ते जा रहा है.
सेना ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई: सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन के लिए समय कम दिया गया था. लेकिन युवाओं में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्साह को देखते हुए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि को बढ़ाते हुए अब इसे 20 मार्च तक कर दिया गया है.