बिलासपुर:जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है. इन दिनों पूरे स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है. इस सत्र के एडमिशन का काम शुरू हो चुका है. यहां पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को परिसर में पानी भरे होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक स्कूल की यह दशा पहली बार नहीं हुई है. हर साल यहां बारिश के मौसम में तालाब बन जाता है. स्कूल के प्रिंसिपल मधु कुमार कौशिक का कहना है कि स्कूल का निर्माण नीचे होने की वजह से यहां हर बार बारिश का पानी भर जाता है. उन्होंने बताया कि ज्यादा बारिश होने से गोकने नाला उफान पर होता है और नाले का पानी स्कूल तक आ जाता है.
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान