बिलासपुर: रतनपुर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला. शहर के महामाया चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड, हाईस्कूल, बड़ा बाजार, भीम चौक और वापस महामाया चौक तक पैदल मार्च किया गया.
पैदल मार्च करते हुए जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया. राहगीरों-दुकानदारों सहित अन्य लोगों से कोरोना की रोकथाम लिए फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया गया.
दुकानदार अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन
इस दौरान दुकानदारों से भी कहा गया कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. दरअसल राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि अब प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और दुकानें पूरे वक्त खुलेंगी.
लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च