छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही में बेवजह घूमने वालों से प्रशासन ने कराई उठक-बैठक - Containment Zone in Marwahi

मरवाही में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. जिला प्रशासन बेवजह घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को घूमने वालों से उठक-बैठक कराई गई.

administration-took-action-for-those-who-roam-unnecessarily-in-marwahi
प्रशासन ने कराई उठक-बैठक

By

Published : May 14, 2021, 12:41 PM IST

Updated : May 14, 2021, 2:33 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अब ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. एक ही इलाके में जब ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते हैं, तो उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है. इन इलाकों में लगातार टीम निगरानी रखे हुए है. मरवाही ब्लॉक नोडल अधिकारी अनीश मसीह ने सेखवा गांव पहुंचकर कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

प्रशासन ने कराई उठक-बैठक

एसडीएम रवि सिंह ने कंटेनमेंट जोन में सख्ती बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. ऐसे इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसडीएम ने दिए हैं. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए पुलिस मित्र और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान घर के बाहर बैठे कुछ लोगों से टीम ने उठक-बैठक भी कराई.

लॉकडाउन के मद्देनजर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ईद और अक्षय तृतीया को लेकर प्रशासन सख्त

होम आइसोलेशन के लिए भी प्रशासन सख्त

कंटेनमेंट जोन के साथ होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. होम आइसोलेशन के गाइडलाइन का अगर कोई व्यक्ति पालन नहीं करता है, तो उसे डोंगरिया कोविड सेंटर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं. कोटमी के सेखवां गांव के केविट मोहल्ले में 50 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया. इनमें से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कलेक्टर नम्रता गांधी ने मॉर्निंग वॉक या फिर बिना किसी कारण बाहर घूमते पाए जाने पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 14, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details