गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अब ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. एक ही इलाके में जब ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते हैं, तो उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है. इन इलाकों में लगातार टीम निगरानी रखे हुए है. मरवाही ब्लॉक नोडल अधिकारी अनीश मसीह ने सेखवा गांव पहुंचकर कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
एसडीएम रवि सिंह ने कंटेनमेंट जोन में सख्ती बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. ऐसे इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसडीएम ने दिए हैं. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए पुलिस मित्र और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान घर के बाहर बैठे कुछ लोगों से टीम ने उठक-बैठक भी कराई.