बिलासपुर : जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में रहने वाले शिक्षक राजकुमार जांगड़े ने अपनी बेटी युक्तिरानी की शादी 23 जनवरी 2023 को तिफरा यदुनंदननगर में रहने वाले रविकांत महिलांगे से की थी. रविकांत जयरामनगर के केनरा बैंक में मैनेजर हैं. रविकांत बीते दिनों प्रशिक्षण के लिए भोपाल गया था. ट्रेनिंग के बाद सोमवार की दोपहर वो घर लौटा. शाम को वो अपनी 15 महीने की बेटी को टीका लगवाने ले गया था. घर लौटने पर बेटी के साथ खेल रहा था. बेटी के सो जाने पर रात 10 बजे वो रसोई की ओर गया. लेकिन उसे वहां पत्नी नहीं मिली.दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर बुलाने के बाद भी जब आवाज नहीं आई तो रविकांत ने खिड़की से देखा.उस समय युक्तिरानी का शव पंखे से झूल रहा था.
दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप :युक्तिरानी आत्महत्या मामले में परिजनों ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर जीआर महिलाने और पति रविकांत सहित दो ननदों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुर, पति और दोनों ननद कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे. युक्तिरानी आए दिन परिवार वालों को बताती थी कि उसके साथ किस तरह का व्यवहार ससुराल में हो रहा है. यही कारण है कि युक्तिरानी ने अपने शादी की सालगिरह के दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.