छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बीच सड़क पर कट्टा दिखाकर युवक से लूट

बिलासपुर के खपरी गांव में बाइक पर सवार तीन युवक एक युवक से कट्टे की नोंक पर बैग छीनकर फरार हो गए. तीनों युवक अपना मुंह गमछे से ढंक रखे थे.

कट्टे की नोक पर लूट की वारदात, बैग लेकर भागा तीन आरोपी

By

Published : Aug 29, 2019, 7:42 PM IST

बिलासपुर: जिले में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में खपरी गांव के बरदही मोड़ पर अज्ञात लोगों ने कट्टे की नोंक पर एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

बीच सड़क पर कट्टा दिखाकर युवक से लूट

बताया जा रहा है, ग्रामीण केदार नाथ कौशिक अपने बाइक पर सवार होकर बिलासपुर की ओर जा रहा था, तभी जारोधा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और युवक केदार के गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद केदार कौशिक को कट्टा दिखाकर उसका बैग लेकर फरार हे गए.

कट्टा दिखाकर लूट की वारदात
लूट के बाद वहां मौजूद एक युवक ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन लुटेरा भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है आरोपी नगोई गांव की ओर भागा है. इधर मामले में टीआई आर चौबे ने कहा कि उन्हें वारदात की जानकारी मिली है. मामले में वे जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details