बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पूर्व प्रेमी पर अपहरण और जबरदस्ती करने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
EX गर्लफ्रेंड का अपहरण पड़ा भारी, अब हवालात में होगी खातिरदारी - आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी में पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोप में उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार पंचसील नगर तिफरा निवासी निखिलनंदेश्वर का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की किसी वजह से लड़के से अलग हो गई थी. युवक को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसने नाबालिग का अपहरण कर जबरदस्ती करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जिससे लड़की के चेहरे पर चोट आई है.
बता दें नाबालिग की मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने घंटे भर के अंदर आरोपी को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.