बिलासपुर:चकरभाटा के रहंगी में बिल्हा से बाइक में लौट रहे युवक को दो लोगों ने जबरिया रोककर लूटपाट की. पीड़ित ने लूट की सूचना चकरभाटा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके आरोपियों को धर दबोचा.
नेशनल हाईवे पर मुसाफिरों से लूट का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - एनएच 49
बिल्हा इलाके में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है.
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नरेंद्र गोस्वामी से सोमवार को दो लोगों ने लूटपाट की और युवक से मारपीट करते हुए उसकी बाइक, मोबाइल और पर्स लूट कर ले गए. जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SP सुनील डेविड ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया. वहीं थाना प्रभारी चकरभाठा को कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
टीम गठित कर आरोपियों को धर दबोचा
SP के आदेश के बाद पुलिस ने टीम गठित करके आरोपियों को NH 49 के मुरहीपार में धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी दीपक वर्मा और हेमंत मरकाम से पुलिस ने लूट की रकम समेत बाइक को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण को कोर्ट में पेश किया है. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया.