छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक अपने जीजा के घर आया हुआ था. जहां उसने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया था.

accused of rape arrested
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 8:23 PM IST

बिलासपुर: शहर से गांव घूमने आए एक युवक ने गांव की एक नाबालिग को पहले तो प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसे शहर दिखाने के बहाने बिलासपुर ले जाता रहा. करीब 6 महीने तक चले इस क्रम में युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया. फिर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. नाबालिग युवक के इस मंसूबे को भांप नहीं पाई. इसका फायदा उठाकर युवक नाबालिग को लेकर रफूचक्कर हो गया.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

नाबालिग के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. तलाश के बाद भी जब नाबालिग नहीं मिली तब परिजनों ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की. हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने युवक के परिजनों को तलब कर कड़ाई से पूछताछ की. फिर युवक का मोबाइल नंबर हासिल किया.

नाबालिग ने किया दुष्कर्म का जिक्र

करीब हफ्तेभर बाद पुलिस को भनक लगी कि आरोपी युवक तरुण धृतलहरे न्यू बस स्टैंड बिलासपुर से भागने की फिराक में है. पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी युवक और नाबालिग को बरामद कर थाना लाया. पुलिस को दिए गए बयान में नाबालिग ने दुष्कर्म का जिक्र किया.

पढ़ें:बिलासपुरः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

जीजा के घर आया था आरोपी

आरोपी युवक तरुण बिलासपुर का ही रहने वाला है. वो अपने जीजा के घर बिल्हा आया हुआ था. इस दौरान यह वाक्य घटित हो गया. मामले में आरोपी के जीजा और नाबालिग के परिजनों के बीच ठना-ठनी का माहौल बन गया है.

आरोपी पर बलात्कार का केस

नाबालिग की डॉक्टरी परिक्षण के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details