बिलासपुरःशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब पांच माह पहले सकरी थाना में पीड़िता ने शिकयत दर्ज कराया था. मामले में कार्रवाई करते हुए सकरी पुलिस ने आरोपी राजा लहरे उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग रेप पीड़िता के गर्भपात याचिका पर HC ने लिया संज्ञान
करीब पांच माह पहले मिली थी शिकायत
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर 2020 को थाने में शिकायत मिली थी. पीड़िता ने आरोपी राजा लहरे उर्फ सोनू के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराया था. युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है. राजा लहरे से उसकी मुलाकात वर्ष 2015 में हुई थी. आरोपी के साथ कई बार बाहर आना-जाना रहता था. इसी बीच दोनो में दोस्ती हो गई. युवक ने यवती को शादी करने बात कह कर उसके साथ संबंध बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया है.
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी की तलाश की जा रही थी. गुरुवार को पुलिस मुखबिर ने आरोपी की जानकारी दी. जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजा लहरे को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.