बिलासपुर:लॉकडाउन के होने से शराब की दुकानें बंद हैं. लेकिन फिर भी लोग अवैध शराब को बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब बेचने का काम कर रहे हैं.
बिलासपुर: अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के होने से शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया.
अवैध शराब की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दरअसल बिलासपुर के मस्तूरी थाना में सूचना मिली कि वेद परसदा खार में अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस एक टीम बनाकर दबिश दी. जहां एक युवक के कब्जे से 9 लीटर की कच्ची महुआ शराब मिली है. जिसे उसने अलग-अलग पॉलीथिन पर पैक कर बिक्री के लिए रखा था.
शराब की कीमत 1800 रुपये बताई जा रही है और वहींं 1600 रुपये उसके कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
Last Updated : May 4, 2020, 12:02 AM IST