छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur : बुजुर्ग महिला के पैसे ऑनलाइन चोरी करने वाला गिरफ्तार - Bilaspur crime news

बिलासपुर की बुजुर्ग महिला के पैसे ऑनलाइन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला के खाते से लाखों रुपए चोरी किए थे. महिला की शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी एमपी के इंदौर से हुई है.

Bilaspur crime news
बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2023, 1:06 PM IST

बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के खाते से करीब 3 लाख 35 हजार निकालकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है.महिला के खाते से लाखों रुपए की चोरी हुई थी.जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की.पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की पतासाजी की गई.

क्या है पूरा मामला : सिविल लाइन क्षेत्र के चाटापारा के रहने वाली कुसुम पवार के बैंक खाते से चोरी कर ली गई थी. बुजुर्ग महिला के बैक खाते में जो मोबाइल नंबर था. वो उसकी बेटी का था .वही नंबर बैंक खाते में लिंक था. एक साल पहले कुसुम की बेटी की मौत हो गई.बेटी की मौत हो जाने के बाद बैंक से लिंक मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं होने के कारण बंद हो गया था.

जिसे नंबर अलॉट हुआ वही निकला चोर :कंपनी ने सिम में रिचार्ज नहीं होने के कारण उसे बंद कर दिया.साथ ही साथ नंबर इंदौर के रहने वाले कुशल खत्री को अलॉट हुआ. अब बैंक में जब भी ट्रांजेक्शन होता तो कुशल खत्री के मोबाइल में मैसेज जाता. लिहाजा कुशल ने बैंक में जब जाकर जानकारी ली तो उसे पता चला कि बैंक में उसका नंबर रजिस्टर्ड है.यही से कुशल ने रकम निकालने की सोची.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में चोरी और ठगी की आरोपियों की गिरफ्तारी

कुशल ने ठगी के साथ किया गबन :आरोपी कुशल ने ना सिर्फ महिला के बैंक खाते से तीन लाख 35 हजार रुपए की ठगी की.बल्कि 5 लाख 4 हजार का लोन लेकर गबन भी कर दिया.बुजुर्ग महिला ने जब रुपये कटने के बाद बैंक में जाकर अपने खाते में जमा राशि की जानकारी ली.तो मामले का खुलासा हुआ. इस पूरे मामले में कुसुम पवार ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने आरक्षक भेजकर इंदौर में कुशल खत्री को दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details