छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur crime news: युवती को इंटरनेट पर फोटो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - सरकंडा पुलिस

बिलासपुर में सोशल मीडिया पर युवती की फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक करीब 2 साल से फरार था. जिसे कोरिया से गिरफ्तार किया है.

bilaspur crime news
बिलासपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Mar 20, 2023, 2:18 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर की सरकंडा पुलिस में पीड़ित युवती ने 5 मई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर के रहने वाले मुस्लिम युवक के साथ करीब 3-4 सालों से जान पहचान है. दोनों मोबाइल पर वीडियोकॉल पर बात करते थे. इस बीच युवक उसकी कई इन्टरनल फोटो, स्क्रीन शॉट लेकर अपने पास रखने लगा. युवक उसे फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. शादी के लिए दबाव बनाते हुए जान से मारने की भी धमकी देनी शुरू कर दी.

फरार आरोपी युवक को पुलिस कोरिया से गिरफ्तार किया:पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. घटना के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को आरोपी के कोरिया में होने की जानकारी मिली. सरकंडा पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news: अरपा नदी में मिली अज्ञात युवक की लाश

सिविल लाइन क्षेत्र मे भी आया था ऐसे ही मामला:फोटो वायरल कर धमकी देने के मामले पहले भी बिलासपुर में आ चुके हैं.सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2022 में शादीशुदा एक युवक ने छात्रा से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दिया था. फिर उससे दुष्कर्म किया. आरोपी ने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बनाया. लड़की को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है. तो उसने ब्रेकअप कर लिया. जिसके बाद आरोपी उसे धमकी देने लगा. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details