बिलासपुर:शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का नाम अलताफ है जो कि व्यापार विहार इलाके का रहने वाला है.
बिलासपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - आरोपी अलताफ को गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पीड़िता की शिकायत के अनुसार उसकी मुलाकात युवक से भुंडा गांव में हुई थी. उसके बाद आरोपी ने पहले तो उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. उसके बाद शादी का झांसा देकर अपने व्यापार विहार स्थित घर में लगातार युवती का शरीरिक शोषण करता रहा.
जब पीड़िता ने उसे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने युवती से मारपीट कर उसे भगा दिया. इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने पूरी जांच कर आरोपी अलताफ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.