बिलासपुर:युवती का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ लिया है. रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य से आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी अश्लील फोटो अपडोल करता था और युवती को भेजता था.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, वाहनों को लगाई आग, मजदूरों को बनाया बंधक
मोपका में रहने वाली युवती का फर्जी आईडी बनाकर युवक अश्लील मैसेज और फोटो अपलोड करता था. जानकारी मिलने पर युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की. युवती ने पुलिस को बताया कि, आरोपी पीयूष युवती के नाम से इंस्टाग्राम में उसकी फोटो और फर्जी आईडी बनाकर गंदे फोटो वायरल कर रहा था. इसके अलावा वह युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसने तंग आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई.
युवती की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि राजीव गांधी नगर, नागपुर (महाराष्ट्र) का युवक पीयूष शाह यह काम कर रहा है. उसके बाद बिलासपुर से पुलिस नागपुर गई और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी में महाराष्ट्र पुलिस ने भी बिलासपुर पुलिस की मदद की है.