छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Accident in Gaurela Pendra Marwahi: बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत एक घायल - gaurela pendra marwahi news

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रफ्तार का कहर Speed havoc in Gorela Pendra Marwahi जारी है. पेंड्रारोड अमरकंटक केवची मुख्य मार्ग Pendra Amarkantak Kevchi Road Accident पर सोमवार को अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी Accident in Gaurela Pendra Marwahi. घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. एक अन्य बोलेरो सवार मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Pendra Amarkantak Kevchi Road Accident
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा

By

Published : Jan 2, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 10:10 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा gourela pendra marwahi road accident हो गया है. पेंड्रारोड अमरकंटक केवची मुख्य मार्ग Pendra Amarkantak Kevchi Road Accident पर कल्याणिका स्कूल के सामने तेज गति से कार केंवची की ओर से आ रही थी. गौरेला की ओर से आ रही कार ने सामने से बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी Accident in Gaurela Pendra Marwahi. हादसे में बाइक सवार बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई. युवक रोजी मजदूरी का काम करता था. जबकि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क पर पलट गई.

वहीं सड़क हादसे में कार ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं जबकि बोलेरो में बैठा एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया है. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

25 दिसंबर को भी हुआ था हादसा: इससे पहले 25 दिसंबर 2022 को एक कार और ट्रक में टक्कर हुई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. अस्पताल में उपचार के बाद तीनों की जान बची. उसके बाद शुक्रवार को यह हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में बस और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत, पांच यात्री घायल

राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हो रहे कितने हादसे:मई 2022 महीने में राज्य सरकार ने आंकड़ा जारी किया था. इस आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों के ग्राफ में इजाफा हुआ है. सड़क हादसों से मौत के मामले में दुर्ग चौथे नंबर है. पहले स्थान पर रायपुर, दूसरे स्थान पर राजनांदगांव और तीसरे स्थान पर रायगढ़ है. इन चार महीनों में दुर्ग जिले में कुल 113 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ की यातायात पुलिस खराब सड़कों को चिन्हित कर हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन न करना हादसे की वजह बन रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details