छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

UPSC Result 2023 : अभिषेक को यूपीएससी में मिली 179वीं रैंक, मेहनत को बताया मूल मंत्र - दिल्ली पब्लिक स्कूल

यूपीएससी की परीक्षा में बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी का चयन हुआ है. यूपीएससी की परीक्षा में अभिषेक ने 179वीं रैंक हासिल की है. जिसके बाद पूरा परिवार खुश है.

Abhishek of Bilaspur got success in UPSC exam
यूपीएससी में अभिषेक ने मारी बाजी

By

Published : May 24, 2023, 4:52 PM IST

बिलासपुर : संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC में बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को 179 वां रैंक हासिल हुआ है. चौथे प्रयास में अभिषेक को ये सफलता मिली है. इस सफलता के साथ ही अभिषेक का IPS के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है. बिलासपुर से स्कूलिंग और चेन्नई से इंजीनियरिंग करने वाले अभिषेक और उनका परिवार इस सफलता से काफी उत्साहित है.

यूपीएससी में सफलता की हासिल : यूपीएससी में बेहतरीन सफलता पाने वाले बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक ने कहा कि '' अपने लक्ष्य को साधकर चलो तो जरूर सफलता मिलेगी". साथ ही उन्होंने सबसे पहले यह बात कही कि" देशभर मे करीब साढ़े ग्यारह लाख अभ्यर्थियों में से सिर्फ 12 हजार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें ढ़ाई हजार इंटरव्यू मे पहुंच सकें. उनमें से 993 ही चयनित हो सकेठ. कड़ी प्रतियोगिता के साथ न्यायधानी के अभिषेक ने परीक्षा में 179 रैंक प्राप्त किया. इस रैंक से उनका आईपीएस चुना जाना तय है.ऐसे मे उनके माता पिता के साथ इलाके के लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. Raipur News: 15 साल काम करने वाले कर्मचारियों ने दुकान मालिक को दिया ये तोहफा
  3. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी

स्कूल के समय से होनहार छात्र हैं अभिषेक :अभिषेक के पिता विनय कुमार चतुर्वेदी भारतीय रेलवे में चीफ कंट्रोलर के पद पर हैं. वहीं माता गृहिणी हैं.साथ ही अभिषेक की बहन निधी दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रही है.अभिषेक 2012 मे दिल्ली पब्लिक स्कूल से 9.4 सीजीपीएस से दसवी कक्षा में पास हुए. वहीं 12वीं की परीक्षा गणित विषय के साथ 82% अंक के साथ पास की. एसआरएम यूनिवर्सिटीज चैन्नई से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच से 2018 में इंजीनियरिंग की है. इंजिनियरिंग मे उनका एग्रीगेट 72 प्रतिशत रहा.अभिषेक के पिता रेलवे में अच्छे पोस्ट पर रहे. इसलिए उन्हें बड़े अफसरों से मुलाकात करने पर उन्हें काम के प्रति जिम्मेदारी कैसे रखना है इसकी जानकारी हासिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details