बिलासपुरःएक युवक को नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना मंहगा पड़ गया. लिंक को टच करते ही 6 लाख 58 हजार खाते से ठप हो गया. ठगी का शिकार हुआ युवक दुबई से लौटा था. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी परसदा का है. वहीं अपने लिए इंटरनेट पर नौकरी की तलाश कर रहा था. साथ ही उससे इंटरव्यू प्रोसेसिंग फिस के नाम पर 24 हजार कि मांग लिंक भेजकर किया गया. लिंक खोलते ही खाते से 6 लाख 58 हजार कट गए.
सावधान: लिंक पर क्लिक करते ही खाते से कट गए 6.58 लाख रुपये - crime police
बिलासपुर में एक युवक इंटरनेट ठगी का शिकार हो गया. युवक दुबई से अपने परिवार के साथ रहने के लिए आया था. वहीं अपने लिए इंटरनेट पर नौकरी की तलाश कर रहा था. उससे इंटरव्यू प्रोसेसिंग फिस के नाम पर 24 हजार कि मांग लिंक भेजकर किया गया. उसके लिंक खोलते ही खाते से 6 लाख 58 हजार कट गए.
पढ़ें-बिलासपुर: एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित के खाते से उड़ गए 6 लाख 58 हजार
परसदा निवासी आशीष सिंह एक साल पहले दुबई में काम करता था. आशीष सिंह दुबई में 50 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहा था. जिसे छोड़कर वह परिवार के साथ रहने बिलासपुर लौटकर आया. युवक इंटरनेट के जरिए नौकरी की तलाश कर रहा था. इस दौरान एक कंपनी से नौकरी की सूचना मिली तो उसने ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद उसे एक ईमेल आया और इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कहा गया. वहीं इंटरव्यू के लिए 24 हजार प्रोसेसिंग फीस जमा कराई. साथ ही रुपए जमा करने के बाद उसे फिर एक लिंक भेजा गया. दूसरे लिंक को खोलते ही उसके खाते से 58 हजार कट गए. उसकी शिकायत करने के बाद उसे फिर से एक लिंक भेजा गया. उसने फिर से उस लिंक को खोला और उसके खाते से 6 लाख कट गए. पीड़ित ने थाने पहुंचकर जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.