बिलासपुर: जरहागांव थाना के ग्राम तेलिया पुरान में एक महिला ने शौचालय में जाकर खुद को आग लगा लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जरहागांव थाने के ग्राम तेलिया पुरान निवासी अश्वनी कश्यप अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार सुबह 9 बजे जब अपने काम पर चला गया, तब उसकी पत्नी महारानी बच्चों के साथ घर पर थी. बच्चों को भोजन देकर महारानी शौचालय चली गई. काफी देर तक वापस नहीं आई तो, बच्चों ने जाकर अपनी मां को आवाज लगाई. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर आस-पास के लोगों को बताया.
महिला ने खुद को लगाई आग